आनंदमय जीवन जीने का मंत्र क्या है?
आनंदमय जीवन जीने का मंत्र क्या है?
सभी लोग अपना जीवन बहुत ही अच्छी तरह से जीना चाहते हैं। जिसके लिए वह कठिन परिश्रम भी करते हैं और इसके बावजूद कहीं न कहीं जीवन में तनाव व परेशानियों का सामना करना पड़ता है। क्योंकि मनुष्य लाख प्रयास के बावजूद भी जीवन में वो आनंद नहीं प्राप्त कर पाता जिसकी उसने कल्पना कर रखी है। ऐसी ही कल्पनाओं को सच करने के लिए शिवयोग फोरम की स्थापना की गई है। ताकि व्यक्ति को वास्तविक सुख की अनुभूति प्राप्त हो और अपनी तैयार की गई कल्पनाओं के अनुसार जीवन को जी सके। शिवयोग कहता है कि जीवन को आनंद की अवस्था में जीने के लिए मनुष्य को एक-दूसरे के प्रति आदर और सम्मान का आमंत्रण करना चाहिए। यह वह तरीका है जिसके सहारे व्यक्ति जीवन को इस प्रकार जी सकता है जैसे उसने कल्पना की थी। तुम परमात्मा का अंश हो तुम जैसे चाहो वैसे अपने जीवन को जी सकते हो। अध्यात्म ही इकलौता वह मार्ग है जिसके सहारे व्यक्ति शिवोहम की स्थिति को प्राप्त कर सकता है और जीवन में प्रेम का भाव लाकर ईश्वर की अनुकंपा को प्राप्त कर सकता है।
#shivyogwisdom
#consciousness
#infinitepower
#awareness
#peaceofmind
Comments
Post a Comment