परमात्मा की अनुभूति कैसे करें?

परमात्मा की अनुभूति कैसे करें? संसार में शायद ही कोई ऐसा प्राणी होगा जो परमात्मा की अनुभूति नहीं करना चाहता हो, अन्यथा हर प्राणी इस अनुभूति का अवसर प्राप्त करना चाहता है। लेकिन सही मार्गदर्शन या सही गुरु का सानिध्य प्राप्त न होने के कारण इस अवसर का अनुभव करने से वंचित ही रह जाता है। शिवयोग कहता है कि मनुष्य अपने आध्यात्मिक विचारों और कर्मों के सहारे ही उस परमपिता परमेश्वर की अनुभूति कर सकता है, जो सत-चित-आनंद है। इस अनुभूति को पाने में अध्यात्म वह मार्ग है जिसके माध्यम से व्यक्ति अपने चंचल मन को स्थिर कर परमात्मा पर केंद्रित करता है और आध्यात्मिक उन्नति को प्राप्त कर आत्मा का परमात्मा में विलय कराने में सफलता प्राप्त कर पाता है। #shivyogwisdom #awareness #spirituality #consciousness #mindfulness