परमशांति को कैसे प्राप्त करें?
परमशांति को कैसे प्राप्त करें?
हम जीवन में भौतिक संसाधनों को प्राप्त करने के लिए लगातार प्रयास करते रहते हैं। एक वस्तु की प्राप्ति के बाद हमारा मन स्वतः ही दूसरी वस्तु को प्राप्त करने के लिए उसके पीछे भागने लगता है। यही उसके जीवन में दुःख और पीड़ा का मुख्य कारण बन जाता है और वह जीवन में परमशांति की अनुभूति नहीं कर पाता है। सांसारिक वस्तुओं के भोग की इच्छा मुनष्य के जीवन को असंतोष से भर देती है। यह असंतोष अन्य अनेक विकारों को जन्म देता है जैसे कि क्रोध, ईर्षा, राग, द्वेष, अनस्तेय इत्यादि। इन विकारों का पूर्ण त्याग करने के बाद ही मनुष्य परमशांति को प्राप्त कर सकता है और इनसे मुक्त होने का इकलौता मार्ग है अध्यात्म। अध्यात्म को जीवन में अपनाकर ही व्यक्ति अपने मन में सकारात्मक भावों को उत्पन्न कर सकता है और अपने जीवन में परमशांति को प्राप्त कर पाता है।
#shivyogwisdom #peaceofmind #deepmeditation #awareness #positivethinking
Comments
Post a Comment