शुभ कार्य की शुरुआत कैसे करें?
इस संसार में दो प्रकार के लोग होते हैं- एक वो जो सदैव अपनी मुसीबतों का रोना रोते रहते हैं और दूसरे वो, जो जीवन में जो कुछ भी प्राप्त होता है उसके लिए अपने ईष्ट को धन्यवाद देते रहते हैं। जो लोग मन में सदैव कटुता और द्वेष का भाव रखते हैं उनके जीवन में हमेशा दुःख और कष्ट ही बना रहता है। वहीं दूसरी तरफ वो लोग जो सदैव मन में ईश्वर के प्रति धन्यवाद का भाव रखते हैं, ऐसे लोगों के लिए प्रकृति उन्नति के मार्ग खोल देती हैऔर वो सफलता की ऊंचाइयों को पा लेते हैं। हर कार्य की शुरुआत करने और पूर्ण होने पर परमेश्वर को धन्यवाद देने से यह सुंदर परिणाम होते हैं। इसलिए हमारे सिद्धों ने सदैव हमें धन्यवाद का भाव रखने की सिखावनी दी है।
#shivyogwisdom
#consciousness
#meditation
#thankfulness
#Unconditionallove
Comments
Post a Comment