बुद्धि और गुण में क्या फर्क है?
बुद्धि और गुण में क्या फर्क है?
बुद्धि जन्म से मिलती है और यह विकसित नहीं की जा सकती है। गुण देख सुन कर पैदा किये जाते हैं, जैसे खाना बनाना ही लें तो घर में खाना बनता देखकर इंसान सीख जाता है। यदि उस कार्य, वस्तु इत्यादि में रूचि भी है तो वह उसका विशेषज्ञ हो जाता है। सड़क पर चलने से काफी कुछ यातायात नियम इंसान सीख जाता है, लेकिन जो बुद्धि से कमजोर है वह सड़क पर भी दूसरों को चलते देखकर भी ठीक से नहीं चल पाता है। बुद्धिमान व्यक्ति गुणहीन हो सकता है यदि वह गुण को महत्व नहीं देता है या सीखना नहीं चाहता है अथवा पालन नहीं करना चाहता है। इसके विपरीत बुद्धिहीन व्यक्ति गुणवान हो सकता है क्योंकि उसको जो सिखाया जाता है वह उसे ट्रेनिंग की तरह स्वीकार कर लेता है। बहुत से बुद्धि से कमजोर लोग तार वाली कुर्सी बुन लेते हैं या वाद्य यंत्र आदि बहुत अच्छी तरह से बजा लेते हैं, क्योंकि जितना भी उनको सिखाया गया है, उसने सीख लिया है। कई बार बुद्धिमान लोग अपनी बुद्धि के कारण सामान्य गुणों में पीछे रह जाते हैं।
#shivyogwisdom
#lifemanagement
#divinity
#intelligenceandvirtue
#awareness
Comments
Post a Comment