क्यों पीना चाहिए सुबह-सुबह गर्म पानी?
क्यों पीना चाहिए सुबह-सुबह गर्म पानी?
हमारे वेदों में गर्म पानी पीने की बात कही गई है। सुबह-सुबह उठकर चार से पांच ग्लास गुनगुना पानी पीने का बहुत ही अधिक लाभ शरीर को होता है। क्योंकि व्यक्ति के अंदर बीमारियों के जो बीज पनप रहे होते हैं, वे पानी के माध्यम से शरीर से स्वतः ही निकल जाते हैं। जो लोग प्रतिदिन चार से पांच ग्लास गुनगुना पानी पीते हैं, वह मधुमेह, कैंसर, हृदय रोग जैसी तमाम घातक बीमारियों की चपेट में आने से अपने आपको बचा सकते हैं। इस लिए सुबह-सुबह जो लोग खाली पेट चाय का सेवन करने के बाद बिस्तर छोड़ते हैं। वह अपने जीवन में बीमारियों को दावत दे रहे हैं। इन बीमारियों के प्रकोप से बचने के लिए आप यदि बेड टी का सेवन करते हैं तो उसे तत्काल छोड़कर, उसकी जगह सुबह उठते ही चार से पांच गिलास गुनगुने पानी का सेवन करे, जिससे आप जीवन भर स्वस्थ्य और निरोगी रहेंगे।
#shivyogwisdom #lifemanagement #healthmatter #dailyroutine #healthlifestyle
Comments
Post a Comment