साधना का परिणाम है सफल जीवन
साधना का परिणाम है सफल जीवन
शिवयोग की साधना ही मनुष्य को अपने उच्चतम स्तर तक पहुंचा सकती है। क्योंकि हमारे जितने भी सिद्ध हुए हैं, उन सब ने भी इस सिद्धत्व को प्राप्त करने के लिए साधना की थी। यह साधना मनुष्य को भौतिक और सांसारिक माया-मोह से मुक्त कराकर साधक को ईश्वर के नजदीक लाती है। जितने भी हमारे सिद्ध हुए हैं उनको भी यही शरीर मिला था और हमको भी यही शरीर मिला है। लेकिन उन सिद्धों में और हम में फर्क बस इतना है कि उन्होंने साधना के माध्यम से अपना कण-कण पूर्णतः जागृत कर लिया था। शिवयोग में बताया गया है कि प्रकृति के जितने भी रहस्य हैं, वह सब हमारे शरीर के एक-एक सेल में छिपे हैं। इतना ही नहीं ब्रह्मांड के जितने भी रहस्य हैं वह भी हमारे शरीर की कोशिकाओं यानी सेल्स में छिपे हुए हैं। यहां तक कि बीमारियों का सारा इलाज भी इसी में छुपा है। बस आवश्यकता है तो हमें इन सेल को जागृत करने की। इस लिए जब हम योगा ऑफ इम्मोर्टल्स के प्रोट्रोकाॅल का पालन करते हैं, जब हम शिवयोग की साधना करते हैं, तब हमारे शरीर का एक-एक कण, एक-एक सेल जागृत हो जाता है, जिसके बाद हम जीवन के उच्ततम स्तर पर पहुंच जाते हैं।
#shivyogwisdom #sadhna #lifemanagement #awareness #higherconsciousness
Comments
Post a Comment