क्यों जरूरी है जीवन में लक्ष्य


क्यों जरूरी है जीवन में लक्ष्य
प्रत्येक मनुष्य अपने जीवन में तरक्की करना चाहता है। शायद ही कोई इस संसार में ऐसा प्राणी होगा, जो सामाजिक प्रतिष्ठा, मान-सम्मान, यश, वैभव को नहीं प्राप्त करना चाहता हो। इन सबको प्राप्त करने के मनुष्य को जीवन में सबसे पहले लक्ष्य तैयार करना होगा। ताकि वह इस सबको सदमार्ग में चलते हुए किस प्रकार प्राप्त कर सके। क्योंकि अगर आपके जीवन में यदि लक्ष्य नहीं होगा तो आपके द्वारा किए गए सारे प्रयास व्यर्थ ही साबित होंगे। जैसे हनुमान जी जब मां सीता की खोज में समुद्र पार कर लंका जा रहे थे, तभी बीच रास्ते में उनके सामने सुरसा नाम की राक्षसी आ गई। वह बोली की मुझे तुमको खाना है तुम मेरे मुंह में प्रवेश करो। हनुमान जी ने समझाया पर वह नहीं मानी, तब हनुमान जी ने अपना आकार छोटा करके उसके मुंह में गए और पुनः वापस निकल आए और मां सीता की खोज कर ली। क्योंकि उनके सामने उनका लक्ष्य था मां सीता को खोजना, न कि सुरसा से लड़ना। इसी प्रकार यदि आपके जीवन में कोई लक्ष्य नहीं होगा तो कोई न कोई सुरसा आपको ललकारेगी और आप जूझ जाओगे। इस लिए जीवन में जो अपने लक्ष्य पर ध्यान देता है, वही सफलता को प्राप्त करता है।

 

Comments

  1. Namah shivay। bhinn Lakshya jivan nahin bin Guru gyan nahin Guru mil jaaye to Lakshya bhi hoga aur Lakshya tak pahunchne ki Guru kripa bhi hogi bin kripa के लक्ष्य तक पहुंचना संभव ही नहीं असंभव है सदैव गुरु कृपा बनी रहे लक्ष्य अपने आप प्राप्त हो जाएगा
    Namah Shivaya

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

कुण्डलिनी जागृत होने से क्या होता है?

कष्टों और मुसीबतों से कैसे मुक्ति पाएं?

ECHOES OF ETERNITY: TAPPING INTO TIMELESS WISDOM AND ETERNAL TRUTHS