जीवन में कष्ट का असली कारण क्या है?
जीवन में कष्ट का असली कारण क्या है?
जब हम अपने आप को भूल जाते हैं कि हम वास्तव में हैं कौन? जब माया में फंसकर हमको याद ही नहीं रहता है कि हम वास्तव में कौन हैं? तभी हमें जीवन में कष्ट और पीड़ा का अहसास होता है। जिन लोगों को पीड़ा हो रही हो या कष्ट भोगना पड़ रहा हो, वो लोग एक बार माया के जाल से निकलकर अहसास करें कि तुम शरीर नहीं आत्मा हो। वह आत्मा जो परमात्मा का अंश है और तुम्हारी उत्पति उस शिव से हुई है, अंत में उसी शिव में विलय हो जाना है। यह अहसास करते ही तुम्हारी सारी पीड़ा और भय दोनों ही गायब हो जाएंगे। बस इस अनुभव को एक बार मन में लाकर देखना होगा। यदि ऐसा कर लिया तो तुमको इसके बाद किसी से भी क्रोध नहीं होगा। क्योंकि तुम्हें मुझ और मुझमें कोई अंतर ही नहीं दिखेगा। इस के बाद तुमको अहसास होगा कि तुम और मैं एक ही हैं, जो शिव के ही अंश हैं। इसी सोच को मानव के अंदर जागृत करना ही शिवयोग फोरम का एकमात्र परम उद्देश्य है।
#shivyogwisdom #awareness #positivemindset #knowyourself #meditation
Comments
Post a Comment