हर हाल में खुश कैसे रहें?
हर हाल में खुश कैसे रहें?
शिवयोग हमें सिखाता है कि "जेहि विधि राखे, उस विधि रहिए। मतलब हर परिस्थिति में हमें ईश्वर पर पूर्ण विश्वास रखना चाहिए कि वह हमें जैसा रखेगा वैसा ही हमारे लिए सर्वोत्तम है। हमारी खुशहाली का ध्यान उस परमपिता को स्वयं है, ऐसा दृढ़ भरोसा हमको रखना चाहिए। जो लोग परमेश्वर पर विश्वास नहीं रखते वे जीवन में अक्सर छोटी-छोटी हानियों पर अत्यंत दुःखी हो जाते हैं और इस कारण उनके मन में नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव बढ़ने लगता है। सकारात्मक ऊर्जा घटती चली जाती है और वह अपने ईष्ट से भी दूर होता चला जाता है। वह ईष्या, क्रोध आदि विकारों में फंसता जाता है और नकारात्मकता उसके ऊपर हावी होती चली जाती है। इस तरह जीवन में कष्टों का आना शुरू हो जाता है और जीवन असफलता की ओर चल पड़ता है।
#shivyogwisdom #happiness #unconditionallove #positivethinking #mentalhealth
Comments
Post a Comment