हर परेशानी का समाधान आपके पास है!
हर परेशानी का समाधान आपके पास है!
परेशानी यानि समस्या यह हम सब के जीवन में बनी ही रहती है। हम परेशान क्यों है इसका भी अंदाजा हम सबको भली-भांति होता है। लेकिन हम कितने परेशान हैं, इसका अंदाजा हमें नहीं होता है। क्योंकि जिस दिन हम यह समझने में सक्षम हो जाएंगे, उस दिन हम अपनी समस्याओं का निदान पहले से पहले ही कर लेंगे। जिस दिन हम शिवयोग की ध्यान और साधना को अपने जीवन का अहम हिस्सा बना लेंगे, उस दिन हम जीवन में आने वाली परेशानियों के निदान का रास्ता पहले ही खोज लेंगे और परेशानियों से निकलकर खुशहाल जीवन जीने का मार्ग खोज लेंगे। शिवयोग की ध्यान और साधना की क्रियाओं का जब हम अपने जीवन में अनुसरण करते हैं तो ये क्रियाएं हमारी अध्यात्मिक चेतना का स्तर बढ़ा देती हैं। जिसके कारण हर समस्या से निपटने के लिए हमारा आत्मबल मजबूत रहता है।
#shivyogwisdom #awareness #meditation #consciousness #mentalhealth

Comments
Post a Comment