परमात्मा को पाने के लिए क्या करें?
परमात्मा को पाने के लिए क्या करें?
हम अक्सर ईश्वर की खोज में इधर-उधर भटकते हैं। जबकि वह तो हम सबके अंदर ही मौजूद है। हालांकि यह बात और है कि हम उसको पहचान नहीं पाते हैं। उसकी पहचान के लिए ही सिद्धों ने हमें अध्यात्म का मार्ग बताया है। जिस मार्ग में चलकर हम उस परमपिता परमेश्वर को प्राप्त कर सकते हैं। इसी लिए अध्यात्म में सबसे पहले अपने आपको जानने की बात कही गई है। क्योंकि जब हम अपने आप को जान लेंगे तभी हम अपनी आत्मा से जुड़ सकते हैं| जब हम अपनी आत्मा से जुड़े रहते हैं, तभी हमारे अंदर से अनंत प्रवाह होता है या अनंत की शक्तियां हमारे अंदर जागृत रहती है।
#shivyogwisdom
#divineconnection
#spirituality
#innerpeace
#meditation
#mindfulness
Comments
Post a Comment