प्रतिदिन क्यों करें साधना?
प्रतिदिन क्यों करें साधना? इस संसार में शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा जो अपने जीवन में सुख-शांति और सम्पन्नता को प्राप्त न करना चाहता हो। इनको प्राप्त करने के लिए वह अंधविश्वास में पड़कर अनेक उपाय और टोटके भी अपने जीवन में अपनाने लगता है। जो कहीं न कहीं उसके जीवन में परेशानी का कारण बन जाता है। इस संसार में हर वो चीज मनुष्य प्राप्त कर सकता है जो वह प्राप्त करना चाहता है। बस इसके लिए उसे आध्यात्मिक मार्ग पर चलना और सकारात्मक विचारों का होना बहुत आवश्यक होता है। इसलिए शिवयोग में सिद्धों ने बताया है कि जो व्यक्ति प्रतिदिन प्रातः उठकर ब्रह्य मुहुर्त में ईश्वर का ध्यान करता है या साधना करता है तो उस पर ईश्वर की कृपा होती है। जिसके चलते उसके मन में शांति और सकारात्मक विचारों का प्रवाह होता है। जब यह दो चीजें जीवन में व्यक्ति प्राप्त कर लेता है तो वह जीवन में सदैव आनंद की अवस्था में रहता है। #shivyogwisdom #meditation #consciousness #positivevibes #peaceandhappiness #spirituality
Comments
Post a Comment