क्यों आते है जीवन में कष्ट?
क्यों आते है जीवन में कष्ट?
क्या कभी हमने यह विचार किया है कि हमारे जीवन में कष्ट क्यों आते हैं। शायद नहीं, क्योंकि हम कष्टों के लिए किसी और को ही जिम्मेदार मानते हैं। जबकि ऐसा नहीं है, हमारे जीवन में जो कष्ट आते हैं, उनकी उत्पति हम अनजाने में स्वयं ही करते हैं। जब हम क्रोध, मोह, लोभ, अहंकार, घृणा या निंदा जैसे निगेटिव विचारों को मन में जन्म देते हैं, तब हमारा जीवन इनके अनुरूप ही आकार लेने लगता है और हमारी इच्छाएं भी इनके वशीभूत हो जाती हैं। हमारे जीवन में जो कष्ट आते हैं उनके जन्मदाता और कोई नहीं बल्कि हम स्वयं हैं। इस लिए मनुष्य को अपने मन में किसी के भी प्रति नकारात्मक विचार नहीं लाना चाहिए, क्योंकि जितना हम किसी और के लिए अभिशाप करते हैं, वह हमें उल्टा भोगना पड़ता है। इस अभिशाप के चलते ही हम अपने जीवन में कष्टों को पैदा कर लेते हैं।
#shivyogwisdom #awareness #consciousness #positivemindset #meditation
Comments
Post a Comment