साधना का उद्देश्य जानना जरूरी क्यों?
साधना का उद्देश्य जानना जरूरी क्यों?
बाबाजी कहते हैं कि साधना करो तो मन में उसका एक ध्येय रखो, बिना ध्येय के साधना व्यर्थ है। शिवयोग में साधक अपने जीवन की किसी समस्या का समाधान पाने आता है, और अपने जीवन में सुखद रुपान्तरण अनुभव करने लगता है। आध्यात्मिकता जीवन जीने का सही तरीका सिखाती है, साथ ही एक साधक के निगेटिव सोच और कर्मों से उसे मुक्त करती है। शिवयोगियों को बाबाजी हमेशा 200 प्रतिशत जीवन जीना सिखाते हैं। इस संसार में रहकर जो भी कार्य जीविका के लिए करते हो, उसे 100% करो, और अपने अंतर्मन को 100% आध्यात्म से जोड़े रखो। आध्यात्म में भी आपको उच्चतम ध्येय रखना चाहिए।
#shviyogwisdom #sadhna #awareness #spirituality #divineconnection
Comments
Post a Comment