आपके जीवन में भी हो सकते हैं चमत्कार!
आपके जीवन में भी हो सकते हैं चमत्कार!
इस भौतिक और सांसारिक जीवन में मनुष्य की तमाम इच्छाएं होती हैं। जिनको पूरा करने के लिए वह ईश्वर से प्रार्थना भी करता है और इच्छाओं को साकार करने के लिए कर्म भी करता है। कुछ इच्छाएं हमारी पूरी हो जाती हैं और कभी कभी ऐसा भी होता है, जो हम चाहते हैं वह हमें प्राप्त नहीं होता है। इस लिए यहां सवाल उठता है कि यह इच्छा अधूरी क्यों रह गई है, कहां कमी रह गई। इस पर हम मंथन करते हैं और इसका जिम्मेदार खुद को न ठहराकर ईश्वर को ही दोष देने लगते हैं।
शिवयोग कहता है कि आपकी हर इच्छा पूरी हो सकती है, यह चमत्कार आप अपने जीवन में खुद कर सकते हैं। हम जो ईश्वर से प्राप्त करना चाहते हैं, उस इच्छा को भावना बनाना होगा। क्योंकि जिस इच्छा में आपके साथ-साथ दूसरा का भी कल्याण निहित होता है, वही इच्छाएं जीवन में पूरी होती हैं।
#shivyogwisdom
#spiritualawakening
#consciousness
#meditation
#motivation

Comments
Post a Comment