सकारात्मक ऊर्जा को कैसे आकर्षित करें?


सकारात्मक ऊर्जा को कैसे आकर्षित करें?

हमें जीवन में इस बात को समझना होगा कि हम जैसे भी हैं और जिस भी परिस्थिति में हैं, उसके लिए कोई और नहीं बल्कि हम खुद जिम्मेदार हैं। इस लिए हमें सबसे पहले अपने आप के प्रति स्वयं उत्तरदायी बनना होगा, अपनी जिम्मेदारियों को समझना होगा। तभी हम जो जीवन में चाहते हैं, वह सब फलीभूत हो सकेगा। अपने लक्ष्य को साकार करने के लिए सबसे सरल तरीका शिवयोग में यही बताया गया है कि व्यक्ति को मन के भाव को शुद्ध और स्वयं को प्रसन्नचित रखना होगा। क्योंकि इससे हमारे पांचों शरीर और हमारे सातों चक्रों को अत्यधिक ऊर्जा प्राप्त होती है। इसी लिए मनुष्य को शिवयोग की ध्यान-साधना को अपने जीवन में नियमित रूप से अपनाना चाहिए। ताकि हमारे जीवन में सकारात्मक व सुखद बदलाव की अनुभूति हो सके।

#shivyogwisdom #positiveenergy #awareness #motivation #meditation


Comments

Popular posts from this blog

कुण्डलिनी जागृत होने से क्या होता है?

कष्टों और मुसीबतों से कैसे मुक्ति पाएं?

ECHOES OF ETERNITY: TAPPING INTO TIMELESS WISDOM AND ETERNAL TRUTHS