साधना का उद्देश्य क्या होना चाहिए?
साधना का उद्देश्य क्या होना चाहिए?
शिवयोग के सिद्धों का कहना है कि साधना कोई आडम्बर या अंधविश्वास नहीं है। साधना एक वैज्ञानिक प्रक्रिया है और इसे पूरे वैज्ञानिक रूप से करना चाहिए। हम लोगों से यही गलती साधना करते वक्त होती है कि हम अपने विचार स्पष्ट नहीं करते हैं। जिसके कारण हम जीवन में जैसे परिणाम या फल प्राप्ति के लिए साधना करते हैं, वह फलीभूत नहीं हो पाते हैं। इसलिए साधना करते समय हमें अपने विचारों और अपने उद्देश्य को स्पष्ट रखना चाहिए। तभी हमें जीवन में सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे। यहां पर एक बात विशेष रूप से ध्यान देने वाली है कि साधना से प्राप्त हुई उपलब्धियों पर कभी भी अहंकार नहीं करना। क्योंकि अहंकार के कारण प्राप्त हुई उपलब्धियां स्वतः ही समाप्त होने लगती हैं। इस लिए शिवयोग साधक को सरल और अपने लक्ष्य पर केंद्रित रहने की बात कहता है।
#shivyogwisdom #sadhna #lifetransformation #awareness #positivemindset #divinity

Comments
Post a Comment