कष्ट और असफलता से कैसे मुक्ति पाएं?
कष्ट और असफलता से कैसे मुक्ति पाएं?
इस संसार में हर व्यक्ति सुंदर और खुशहाल जीवन पाना चाहता है लेकिन जब वहीं उसके जीवन में दुख, कष्ट और असफलताएं आती हैं तो वह इस सबको ईश्वर का विधान मानकर स्वीकार कर लेता है। यही स्वीकार करना उसकी अज्ञानता है। दरअसल, हमारे जीवन में जो कुछ भी अच्छा या बुरा होता है उसके पीछे हमारे पिछले जन्मों के संचित कर्म ही होते हैं। इन्हीं संचित कर्मों के कारण ही हमारे वर्तमान जीवन में सुख-दुख आते हैं। इन संचित कर्मों को यदि व्यक्ति खत्म कर ले तो उसका वर्तमान जीवन अवश्य बदल सकता है। शिवयोग की अद्वैत श्री विद्या साधना संचित कर्मों से मुक्ति पाने की एक बहुत ही प्रभावशाली साधना है। इसके माध्यम से अद्वैत श्री विद्या का साधक अपने पूर्व जन्मों के सारे संचित कर्मों को तप की अग्नि में भस्म कर पूर्ण रूप से रिलीज कर लेता है और अपने अनुसार अपना जीवन यापन कर पाता है। ऐसी ही प्रभावशाली साधनाओं से लोगों को परिचित कराने के लिए बाबा जी के द्वारा देश और विदेश सभी जगहों पर शिवयोग फोरम की स्थापना भी की गई है।
Comments
Post a Comment