प्रतिप्रसव साधना से जीवन में क्या बदलाव आते हैं?

 


प्रतिप्रसव साधना से जीवन में क्या बदलाव आते हैं?

जो कई सौ वर्ष साधना के बाद हम आध्यात्मिक उन्नति प्राप्त करते हैं, वह हम शिवयोग की प्रतिप्रसव साधना करने मात्र से प्राप्त कर सकते हैं। प्रतिप्रसव साधना एक ऐसी साधना है जो गुरु के संरक्षण में ही की जा सकती है। इस साधना के करने के बाद साधक के जीवन में अभूतपूर्व परिवर्तन देखने को मिलते हैं। प्रतिप्रसव साधना के माध्यम से हम जीवन में स्वस्थ्य लाभ, मानसिक लाभ, आध्यात्मिक उन्नति और हमारे सकारात्मक भावों का प्रभाव होता है। इसके साथ ही हम इस साधना के माध्यम से अपने संचित कर्मों का जलाकर नष्ट कर सकते हैं। इस साधना को हम रिश्तों में मधुरपन लाने की भी साधना कहते हैं। जब हम यह साधना पूर्ण कर लेते हैं तो हम शास्त्रों को समझने लगते हैं। इसके अलावा जो भी शास्त्रों में घटनाओं का वर्णन है, उन घटनाओं को भी हम इस साधना के माध्यम से अपने जीवन में अनुभव कर पाते हैं।

Shivyog Intensive Prati Prasav Sadhna Webinar - Registration Open
Click here to register : https://www.shivyogportal.com/events/7d5b64df-1b78-4a16-9afc-9fcabf79b06b-0458eb/register

#ShivYogWisdom #EnergyHealing #ChakraActivation #PositiveEnergyFlow #PratiPrasavSadhana #ConsciousBreathing #SpiritualAwakening #TransformativeGrowth #ShivYogWebinar

Comments

Popular posts from this blog

कुण्डलिनी जागृत होने से क्या होता है?

कष्टों और मुसीबतों से कैसे मुक्ति पाएं?

ECHOES OF ETERNITY: TAPPING INTO TIMELESS WISDOM AND ETERNAL TRUTHS