आपसे सच्चा प्रेम कौन करता है?

आपसे सच्चा प्रेम कौन करता है? बच्चों को एक उम्र तक यह लगता है कि उनके माता-पिता उन्हें कम प्रेम करते हैं क्योंकि भारतीय संस्कृति के अनुसार प्रत्येक माता-पिता अपने बच्चों को बहुत प्यार तो करते हैं लेकिन उस प्यार का दिखावा नहीं करते। कभी-कभी बच्चों को उचित मार्ग पर लाने के लिए और उनकी गलती का आभास कराने के लिए अभिभावक अपने बच्चे को डांट भी लगाते हैं। इससे बच्चों के मन में यह भ्रम बैठ जाता है कि उनके माता-पिता उनसे कम प्यार करते हैं। इसके विपरीत माता-पिता ही इस दुनिया में अपने बच्चों के सच्चे हितैषी हैं। वे अपने बच्चों को अत्याधिक प्रेम करते हैं और सदा उनकी मंगल कामना करते हैं। इसका प्रमाण यह है कि जीवन के हर पड़ाव में माता-पिता हमारे शुभ के लिए चिंतित और प्रयासरत बने रहते हैं। इसलिए शिवयोग में प्रत्येक व्यक्ति का पहला कर्तव्य अपने माता-पिता को सुखी रखना और सम्मान देना बताया गया है। माता पिता का शुभ आशीर्वाद ही सुखी जीवन का मार्ग खोलता है। माता पिता की सेवा सुश्रुषा से ही मातृ- पितृ ऋण से मुक्ति संभव है और इस मुक्ति के बाद ही आध्यात्मिक जीवन में प्रगति संभव है। #shivyogwisdom #uncon...