क्या गुरु ऋण से मुक्ति संभव है?

क्या गुरु ऋण से मुक्ति संभव है? हर व्यक्ति के जीवन में एक गुरु जरूर होता है, जो हमें ज्ञान देता है। उससे ज्ञान प्राप्त करने के बाद हम उसके ऋणी हो जाते हैं। उसके ऋण से कैसे मुक्ति मिलेगी यह एक बड़ा सवाल है। इसके लिए शिवयोग में बताया गया है कि जो मार्ग उसने तुमको बताया है, जो साधना उसने तुमको बताई है, जो पवित्रता उसने तुम्हारे जीवन में लाने का प्रयास किया है, यदि तुम वह सारी पवित्रता अपने जीवन में ले आते हो, जो साधना का मार्ग उसने बताया है, उस साधना के मार्ग पर यदि तुम आध्यात्मिक उन्नति कर लेते हो तो तुमने अपने गुरु को वास्तविक रूप से गुरु दक्षिणा दे दी है और गुरु ऋण से तुम मुक्त भी हो चुके हो। इसीलिए वेदों में कहा गया है कि गुरु वाक्यम् परम् वाक्यम्। #shivyogwisdom #gurugrace #awareness #spiritual #meditation