क्या इसी जन्म में आत्म-साक्षात्कार संभव है?

क्या इसी जन्म में आत्म-साक्षात्कार संभव है? क्या कभी हम यह सोचते हैं कि हमको जो यह जीवन मिला है, हम इसी जन्म में आत्म-साक्षात्कार को प्राप्त कर लें? समाज में नकारात्मकता फैलाने वाले लोगों को अक्सर यह कहते सुना होगा कि आत्म-साक्षात्कार की स्थिति को प्राप्त करने के लिए कई जन्म लगते हैं। इस बात का कोई तर्क नहीं है। क्योंकि हमारे सामने बुद्ध और विवेकानंद जैसे तमाम उदाहरण हैं जिन्होंने इसी जन्म में आत्म-साक्षात्कार को प्राप्त कर सिद्धत्व की प्राप्ति की है। अब सवाल यह उठता है कि जब ये लोग इस जन्म में आत्म-साक्षात्कार को प्राप्त कर सकते हैं, तो हम क्यों नहीं। क्या कभी हमने यह उद्देश्य बनाया कि मुझे आत्म-साक्षात्कार प्राप्त हो जाए? मेरे अंदर जो अनंत की सोई हुए शक्तियां हैं वह जागृत हो जाएं? यदि अभी तक नहीं सोचा तो अब उद्देश्य बनाओ कि हमें इसी जीवन में आत्म-साक्षात्कार की स्थिति को प्राप्त करना है। क्योंकि आत्म-साक्षात्कार होते ही तुम चमत्कारी हो जाओगे। मूल प्रकृति तुम्हारी आज्ञा का उल्लंघन नहीं कर सकती। जैसे ही कोई दुःखी तुम्हारे सानिध्य में आएगा उसके सारे कष्ट-दुःख नष्ट हो जाएंगे।...